केदारनाथ आए महाराष्ट्र के यात्री से ड्रग्स बरामद, आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड: कार सवार युवकों पर हमला दो घायल, एक गंभीर

हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक घटनाकी खबर सामने आई है, जहां टीपीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित बिड़ला स्कूल के पास सोमवार रात आठ बजे दो दर्जन युवकों ने कार सवार युवकों पर हमला कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी हरीश मेहरा, भाष्कर बोरा, गणेश दरम्वाल और पंचायत घर निवासी नीरज भगत कार में सवार होकर बिड़ला स्कूल, छड़ायल होते हुए मुखानी जा रहे थे। बिड़ला स्कूल के पास अचानक से बाइक सवार दो युवक आए और कार रोका। जैसे ही चारों युवक बाहर निकले, वहां छिपे 20 से 25 और युवक आ धमके। सभी ने चारों पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नीरज भगत तो किसी तरह जान बचाकर भाग निकला लेकिन हमलावरों ने हरीश, भाष्कर और गणेश को जमकर पीट डाला। हमलावरों में से किसी ने फायरिंग कर दी। तीन गोली चलाई गईं। इसमें एक गोली भाष्कर की कमर में और दूसरी पैर पर जा लगी। ईंट से किए हमले में गणेश और हरीश घायल हो गए। आरोपियों ने कार के दोनों शीशे और चारों दरवाजों की विंडो स्क्रीन को तोड़ दिया। हमलावरों के भागने के बाद वहां आसपास के लोग पहुंचे।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एसटीएच में दाखिल कराया। घटना के बाद घायलों के परिवार वाले और दोस्तों की एसटीएच में भीड़ जमा हो गई। हालांकि अस्पताल में पुलिस भी तैनाती कर दी गई थी। घायलों से किसी को मिलने नहीं दिया गया। हालत गंभीर होने पर भाष्कर को नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस, आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना का कारण रंजिश है।