उत्तराखंड : पटवारी पेपर लीक में बड़ा खुलासा, दो और गिरफ्तार

 उत्तराखंड : पटवारी पेपर लीक में बड़ा खुलासा, दो और गिरफ्तार

हरीद्वार। उत्तराखंड लेखपाल पटवाली भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले की जांच कर रही SIT ने दो और अभियुक्तों को हिरासत में लिया है। इन दोनों की निशानदेही पर पेपर का प्रिंट आउट निकालने में प्रयोग किए गए प्रिंटर्स और अन्य सामान बरामद किए हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में एसटीएफ ने उत्तराखंड लेखपाल पटवारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का खुलासा किया था। इसके बाद सरकार ने इस मामले की जांच SIT को दे दी गई थी। इस SIT को SSP हरिद्वार अजय सिंह हेड कर रहें हैं। अजय सिंह ने ही UKSSSC पेपर लीक का खुलासा किया था। परीक्षा प्रकरण में थाना कनखल पर दर्ज मुकदमें की तफ्तीश मिलने के बाद लगातार जांच में जुटी एस.आई.टी. टीम द्वारा एसएसपी अजय सिंह के पर्यवेक्षण में अब तक गिरफ्तार किए जा चुके 08 अभियुक्तों (संजीव दूबे, रितू, मनीश कुमार, प्रमोद कुमार, राजपाल, संजीव कुमार, रामकुमार, सोनू उर्फ खड़कू) में से मुख्य आरोपी चाचा-भतीजे संजीव दूबे और राजपाल का 04 दिवस पुलिस कस्टडी रिमाण्ड हासिल किया। कस्टडी रिमाण्ड के दौरान मिली अहम जानकारी के आधार पर एसआईटी ने प्रकरण से सम्बन्धित कई संदिग्ध दस्तावेज व अन्य सामग्री बरामद की गई।

अभियुक्त राजपाल, संजीव दुबे व अन्य के साथ मिलकर अभियर्थियों को पेपर पढ़वाने समेत अन्य कई प्रकार के सहयोग करने के एवज में लाभ प्राप्त करने के संबंध में संलिप्तता प्रकाश में आने पर अभियुक्त दीपक व सौरभ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा प्रिन्टर क्रय कर पेपर की फोटोस्टेट निकालकर बिहारीगढ स्थित रिजार्ट में अभ्यर्थियों की निगरानी की गई व सॉल्व किए गये पेपरों को नष्ट किए जाने की पुष्टि की गई। दोनो अभियुक्तों के कब्जे से अभ्यर्थियों से लिए गए धन का लेखा जोखा सम्बन्धित दस्तावेज बरामद करते हुए पुलिस टीम ने प्रिंटर तथा अन्य दस्तावेज बरामद किये।

अभियुक्तों की निशांदेही पर प्रश्न लीक प्रकरण के द्वारिका दिल्ली स्थित तीसरे घटनास्थल को भी चिन्हित किया गया । उक्त स्थल पर अभियुक्तों द्वारा अपने रिश्तेदारो को ले जाकर पेपर पढ़वाया गया था। टीम द्वारा उक्त पेपर लीक हेतु प्रयुक्त अभियुक्त राजपाल का रिश्तेदार की बोलेरो तथा पेपर के फोटो लेने वाले मोबाइल सम्बन्धित साक्ष्य भी ब

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *