सीएम धामी ने किया जीवनदीप आश्रम के पाँच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ
उत्तराखंड: ट्रक से जा टकराए बाइक सवार,दो की मौत
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के गोपेश्वर से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है,जहां युवको का वाहन एक ट्रक से जा टकराया,जिससे दो युवको की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार एक दोपहिया वाहन जिसमें चार युवक सवार थे,चारों ही गोपेश्वर नए बस अड्डे के पास घिनघरान की ओर जा रहे थे,लेकिन तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक ट्रक से टकरा गई। जिसमें चार युवकों में से दो युवको की मौके पर मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवको को अस्पताल भेजा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बतासा कि जांच के दौरान पता चला कि ये चारों युवक गोपेश्वर रामलीला देखकर घर वापस लौट रहे थे, लेकिन तभी यह हादसा हो गया।
