उत्तराखंड में हिली धरती, उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप झटके
उत्तराखंड: दर्दनाक सड़क हादसा, कार गिरी खाई में, तीन की मौत

टिहरी। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है,हादसो की संख्या दिन-प्रतिदिन घटने के बजाय बढ़ती जा रही है। वहीं उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। जहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी,जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा चंबा-कोटी राकड के जाख के पास हुआ। जहां एक कार में सवार दो पुरूष और एक महिला जो कि शिक्षक-शिक्षिका थे और ऋषिकेश आ रहे थे, लेकिन तभी उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे तीनो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एसआरडीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करके शवो को खाई से बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी।