Uttarakhand: प्रेमिका की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखंड: दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, पांच की मौत

गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जिले के गोपेश्वर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक आल्टो कार खई में गिर गई,जिससे पांच लोगो की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गोपेश्वर में शुक्रवार करीब शाम सात बजे एक कार में सवार पांच लोग शादी समारोह से लौटते हुए हरमनी गाँव की ओर जा रहे थे,लेकिन तभी बिहरी निजमुला मोटर मार्ग पर गाड़ी गाँव के पास उनकी कार अचानक से अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में एक बड़े से चट्टान से जा टकराई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार पांचों लोगो की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई।
लेकिन बारिश ओर तेज तूफान की वजह से स्थानीय कुछ नहीं कर पाए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी,मगर बारिश तेज तूफान के चलते पुलिस ने करीब एक घंटे की कड़ी मश्कत के बाद मृतको को खाई से बाहर निकाला और शवों को कब्जे में लेकर उनके परिजनो को सूचना दी।