उत्तराखंड: अगले चार दिन प्रदेशभर में भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
देहरादून। प्रदेशभर में आज मंगलवार सुबह कहीं कहीं बारिश हुई और कई स्थानों पर मौसम साफ बना रहा। वहीं, अगले चार दिन प्रदेशभर में मौसम बिगड़े रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में 24 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभागं के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की भी आशंका है। उधर बारिश के दौरान मलबा आने से 10 राज्य और मुख्य जिला मार्ग सहित 136 मार्ग बंद हैं। हालांकि बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के तहत एक जिला और 49 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। जबकि पीएमजीएसवाई के तहत 76 मार्ग बंद हैं। ऊर्जा निगम के तहत नैनीताल, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों के 38 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है।