उत्तराखंड : छह मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट!
रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा वर्ष 2022 के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का समय तय हो गया है। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई शुक्रवार प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर खुलेंगे। पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ रावल ने घोषणा की है। केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से 2 मई को रवाना होगी। तीन मई को बाबा की डोली फाटा, चार मई को गौरीकुंड और पांच मई को केदारनाथ में रात्रि विश्राम करेगी। इसके साथ ही आज से केदारनाथ यात्रा तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इस वर्ष तीन मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई को खोले जाएंगे। यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद से ही चार धाम यात्रा शुरू हो जाएगी। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी व पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने और पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली उखीमठ से कैलाश रवाना होने की तिथि आज महाशिवरात्रि पर्व पर घोषित हुई। मंगलवार सुबह 10 बजे भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में रावल भीमाशंकर लिंग, मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, विद्वान आचार्यों व हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में पंचाग गणना के अनुसार घोषित की गई। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य आशुतोष डिमरी, श्रीनिवास पोस्ती, भास्कर डिमरी, मंदिर समिति के अधिकारी गण गिरीश चंद्र देवली राजकुमार नौटियाल, आरसी तिवारी, राकेश सेमवाल, डा हरीश गौड़, केदारनाथ के विधायक मनोज रावत आदि मौजूद थे।