उत्तराखंड: फोटो खींचते समय गंगा में डूबा किशोर

 उत्तराखंड: फोटो खींचते समय गंगा में डूबा किशोर

file photos

ऋ​षिकेश। उत्तराखंड के देहरादून जिले के ऋषिकेश में अपने छोटे भाई के सा​थ घूमने आए एक किशोर की फोटो खींचते समय गंगा में डूबने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बालावाला धोड़ा फैक्टरी निवासी अभय(17) पुत्र कमल सिंह भंडारी अपने छोटे भाई अखिल के सा​थ ऋषिकेश घूमने के लिए आया था। लेकिन थोड़ी देर घूमने के बाद दोनो भाई करीब शाम 5 बजे मस्तराम घाट के समीप गंगा किनारे पास फोटो खींचने के लिए रूके,मगर तभी एक बड़े से पत्थर पर से उसका पैर फिसला और वह गंगा में जा गिरा। जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहंचकर रेस्क्यू कर अभय को बाहर निकाला और एम्स में ले गए, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छोटे भाई अखिल से पूछताछ कर हादसे खबर परिजनो का देकर शव उन्हें सौंप दिया।

Khabri Bhula

Related post