केबीसी के नाम पर 31 लाख ठगने वाले साइबर अपराधी को एसटीएफ ने दबोचा
देहरादून। यहां एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) में लॉटरी लगने का झांसा दिया और उससे 31 लाख रुपए ठग लिये। इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने हरियाणा के सोनीपत से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के मुताबिक सोनीपत के अनुज कुमार ने ही देहरादून निवासी राजेंद्र सिंह को अपने जाल में फंसाकर केबीसी लॉटरी निकलने के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी की थी। आरोपी अनुज कुमार के कब्जे से कई सिम कार्ड ओर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए हैं।
उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि केबीसी लॉटरी के नाम पर प्रदेश में साइबर ठगी के कई मामले सामने आने के बाद धरपकड़ चल रही है। अभी तक की जांच पड़ताल में पता चला है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य बिहार के दूरस्थ इलाके में पनाह लिए हुए हैं। एसटीएफ की टीमें अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार रवाना की जा रही हैं।