उत्तराखंड: 29 दिसंबर से शुरू होगा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ
देहरादून। आगामी 29 दिसंबर को यहां राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में सभी जनपदों की 13 टीमें भाग लेंगी। खेल महाकुंभ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
आज सोमवार को सचिवालय में खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया न्याय पंचायत स्तर से शुरू हुआ खेल महाकुंभ ब्लॉक स्तर और फिर जिला स्तर से होते हुए अब राज्य स्तर पर आयोजित होने जा रहा है। इस महाकुंभ में लगभग तीन लाख 75 हजार खिलाड़ियों ने अभी तक प्रतिभाग किया है। खेल मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य आने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए अपने खिलाड़ियों को तैयार करना है। हमारी कोशिश है कि हम अपने खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के साथ ही उन्हें 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार करें। खेल महाकुंभ के अंतर्गत न्याय पंचायत, विकासखंड, जनपद स्तर पर अंडर-14, अंडर-17, अंडर-21 बालक-बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, फुटबाल, हैंडबाल, बास्केटबाल, जूडो, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, कराटे, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, हॉकी, योगा एवं मलखंभ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जनपद स्तर पर सीधे 17-21 आयु वर्ग में पेंटाथलॉन (दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, चिन अप/ रस्सी कूद, बाल श्रो) एवं राज्य स्तर पर सीधे दिव्यांगों के लिये एथलेटिक्स एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं होंगी।
विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार ने बताया कि 662 न्याय पंचायत स्तर पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2022 के मध्य एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो एवं वॉलीबाल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं।
4 Comments
pqi3yy
buy priligy online usa For herbal medicines, this can be heavy metals Centers for Disease Control and Prevention CDC 2004, other herbs Slifman et al
m15x2n
Not just the clomid my friends cheapest priligy uk