उत्तराखंड में 28 नवंबर से शुरू होगी आर्मी भर्ती की रैली, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
उत्तराखंड : मलबा व बोल्डर आने से 11 स्टेट हाईवे बंद, टिहरी झील का जलस्तर बढ़ा
देहरादून। आज शुक्रवार को प्रदेशभर में भारी बारिश जारी है। बारिश के कारण टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने लगा है। आज शुक्रवार को जलस्तर आरएल 757.35 मीटर पहुंचा। दूसरी ओर बारिश से उत्तराखंड की में 195 मोटर मार्ग बंद हैं। जबकि 11 स्टेट हाईवे पर भी आवाजाही ठप है। इनके अलावा 67 ग्रामीण सड़कें नहीं खोली जा सकीं हैं।
मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को बताया कि देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश के आसार है। इसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हुई। उधर पिथौरागढ़ में भारी भूस्खलन से कई सड़कें बंद हो गई है। बारिश के कारण मलबा आने से 195 सड़कें बंद हैं। इनमें 11 स्टेट हाईवे और 67 ग्रामीण सड़कें हैं। सड़कों को खोलने के लिए लोनिवि की मशीनरी को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
बृहस्पतिवार को एक ही दिन में 119 सड़कें बंद हुई। बुधवार को 138 सड़कें बंद थीं। इनमें से 62 सड़कों को ही खोला जा सका। मलबा व बोल्डर आने से 11 स्टेट हाईवे बंद हैं। इनमें धौतरी कमद आयारखाल मोटर मार्ग, सिलक्यारा -बनगांव-चापरा- सरोट मोटर मार्ग, मोरी- नैटवाड़-सांकरी -जखोल, रुद्रप्रयाग-पोखरी-गोपेश्वर, कर्णप्रयाग-धारडुंग्री-मैखुरा-कंडारा-सोनला, उत्तरकाशी-टिहरी-घनसाली-तिलवाड़ा, भिकियासैंण-देघाट-बूगीधार-महलचौरी-बधुवाबाण-चौखुटिया मोटर मार्ग, देहरादून-किमाड़ी-मोतीलाल नेहरू-कार्ट मैकंजी-कंपनी गार्डन मोटर मार्ग, मिनस-अटल मोटरमार्ग, डंगोली-सैलानी-दाड़िमखेत व काठगोदाम-खुदानी, देवीधूरा-लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग कई स्थानों पर बंद हैं।