उत्तराखंड – सिरफिरे आशिक ने दिनदहाड़े मां और बेटी को उतारा मौत के घाट
काशीपुर। आज गुरुवार को यहां एक सिरफिरे ने मां और बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और खुद कोतवाली पहुंचकर सरेंडर भी कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते उस सिरफिरे ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है।
पुलिस के अनुसार दोहरे हत्याकांड के आरोपी सलमान ने बताया कि मोहल्ला अली खां में रहने वाली शीबा (22) पुत्री शबाना (45) से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन शीबा ने उसको धोखा दे दिया। जिसके बाद से ही दोनों के बीच कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। गुस्साया सलमान आज गुरुवार सुबह शीबा के घर पहुंचा और घर के बाहर सड़क पर ही उसका गला रेत दिया। फिर उसी खून से सने हथियार से घर में घुसकर उसकी मां को भी मार डाला।
इसके बाद वो इसी हालत में बांसफोड़ान चैकी पहुंचा और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से अपनी करतूत बताई। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे हिरासत में लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस घटना से मोहल्ले में मातम छाया हुआ है। बताया गया कि शबाना के पति और बेटा खाड़ी देश में काम करते है।