सीएम धामी से मिले यूकेएसएसएससी के चयनित अभ्यर्थी, बोले-नहीं होने देंगे निराश

 सीएम धामी से मिले यूकेएसएसएससी के चयनित अभ्यर्थी, बोले-नहीं होने देंगे निराश

देहरादून। आज मंगलवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा में चयनित हुए कई अभ्यर्थियों ने सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर अपना भविष्य खराब होने की चिंता से उन्हें अवगत कराया। इस पर धामी ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पूरी ईमानदारी और अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है, उन्हें निराश नहीं होने दिया जाएगा।
पुष्कर ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में जहां भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है, वहां सरकार ने सख्त जांच के आदेश दिये हैं। कुछ मामले एसटीएफ को दिये गये हैं और कुछ पर विजिलेंस को नियुक्त किया गया है। भर्ती घोटालों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।

Khabri Bhula

Related post