उत्तराखंड: नदी में गिरी टेंपो ट्रैवलर,सवार थे 19 लोग, 3 की मौत, 8 लापता

 उत्तराखंड: नदी में गिरी टेंपो ट्रैवलर,सवार थे 19 लोग, 3 की मौत, 8 लापता

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर घोलतीर में एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिर गई है। टेंपो ट्रैवलर उफनती अलकनंदा नदी में समा गई है। इस बस में चालक समेत कुल 19 लोग सवार थे।

सूचना मिलने पर पुलिस, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि राजस्थान के उदयपुर से यात्रा पर आए एक परिवार के 17 लोग इस वाहन में सवार थे। जो केदारनाथ दर्शन के बाद आज सुबह बदरीनाथ दर्शन के लिए निकले थे।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि अब तक नौ लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें दो की मौत हो चुकी है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। आठ घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है। घायलों में कई छोटे बच्चे भी हैं। एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने अलकनंदा नदी में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, लेकिन तेज बहाव और दुर्गम स्थल के कारण राहत कार्य में काफी मुश्किलें आ रही हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

इस घटना से जुड़ी एक नई बात सामने आई है, जब पुलिस ने चालक और यात्रीयों का बयान लिया तो पता चला कि विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक की टक्कर से उसके बस का स्टीयरिंग नीचे की तरफ हो गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, और ये दर्दनाक हादसा हो गया।

Khabri Bhula

Related post