उत्तराखंड: रिटायर सैनिक से जॉब लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, 7 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

 उत्तराखंड: रिटायर सैनिक से जॉब लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, 7 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। पर्यटन विभाग में नौकरी का झांसा देकर आरोपितों ने रिटायर्ड फौजी से 96 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में सात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीड़ित ने पुलिस महानिदेशक को अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने भारतीय सेना में 24 वर्षों तक सेवा की और वर्ष 2020 में रिटायर हुए। रिटायरमेंट के बाद उन्हें नौकरी की तलाश थी, जिसके लिए उन्होंने अपने जानकार राहुल सैनी से संपर्क किया। राहुल ने उन्हें अंकित रावत, पूजा चमोली और सत्यम शर्मा नाम के तीन लोगों से मिलवाया। आरोपी अंकित रावत ने पीड़ित को बताया था कि वह एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के साथ कार्यरत है और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज उसके निवास पर आते-जाते रहते हैं। उसने पीड़ित को मसूरी रोड पर अपने घर बुलाया, जहां पहले से ही तीन लोग उपस्थित थे। उनके अलावा वहां पर एक अमर सिंह नामक एक सुरक्षा गार्ड भी तैनात था, जिसने पीड़ित का फोन और अन्य सामान अपने पास रख लिया और उन्हें अंकित से मिलने के लिए कमरे के अंदर भेज दिया।

यूपी के पर्यटन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा
अंकित ने बताया कि केंद्र सरकार ने उसे सुरक्षा प्रदान की है। यूपी सरकार के पर्यटन विभाग और उत्तराखंड सरकार के पशुपालन एवं पर्यटन विभाग में नियुक्तियों के लिए राज्य सरकारों ने उसे मनोनीत किया है। उसने बताया कि वो उसे भी यूपी के पर्यटन विभाग में नौकरी दिलाने में भी मदद कर सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ पैसे लगेंगे। उसके बाद पीड़ित, आरोपी अंकित की बातों में आ गया, और फिर 23 मार्च 2020 को पीड़ित ने अंकित को 55 हजार रुपए, 24 मार्च को 90 हजार रुपए और 25 मार्च को 40 हजार रुपए दिए, जिससे कुल मिलाकर 1 लाख 85 हजार रुपए हो गए। उस समय कोविड का दौर चल रहा था, तब अंकित रावत ने पीड़ित से कहा कि कुछ दिनों तक नौकरी नहीं मिल पाएगी। इस पर पीड़ित फौजी भी चुप हो गए।

7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उसके बाद अंकित रावत ने एक बार फिर से पीड़ित रिटायर्ड फौजी को फोन किया और अपने घर बुलाकर कहा कि उसे एक बहुत बड़ी नौकरी मिल रही है, जिसके लिए 1 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके परिणामस्वरूप, पीड़ित ने उसे 50 लाख रुपये दे दिए। उसके बाद फौजी ने कुछ पैसे 10-10 लाख करके दिए। अंकित रावत ने उन्हें विश्वास दिलाने के लिए 19 सितंबर 2020 को नौकरी से संबंधित एक अप्वाइंटमेंट लेटर प्रदान किया, लेकिन उसने आज तक कोई नौकरी नहीं दिलाई। इस प्रकार, अंकित ने रिटायर्ड फौजी से कुल 95 लाख रुपये की ठगी की। उसके बाद जब पीड़ित को उनपर शक हुआ तो आरोपियों ने पैसे और नौकरी देने से मना कर दिया और पीड़ित को डराने धमकाने लगे। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Khabri Bhula

Related post

5 Comments

  • Great job on the blog! Your content is insightful and easy to follow. Keep it up!

  • Great post! I really enjoyed the insights you shared. The way you explained [specific point] was particularly interesting. Looking forward to reading more of your content!

  • Thanks for sharing this informative post! I found your perspective on [specific topic] really eye-opening. Can’t wait to see what you write next!

  • Wonderful article! The points you made about [specific topic] were really thought-provoking. Keep up the great work—I’m looking forward to your next post!

  • Excellent read! I really appreciated your take on [specific topic]. It gave me a lot to think about. Looking forward to more posts like this!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *