उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती निकाल दी है। आयोग कैलेंडर के हिसाब से इस तीसरी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो 11 नवम्बर 2022 तक जारी रहेगी। बता दें कि इस बार आवेदकों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 894 में से जनरल के 473, ओबीसी के 126, एससी के 164, एसटी के 37 और ईडब्लयूएस के 94 पद होंगे।
आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए। महिला आवेदकों की लंबाई कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों को 25 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी। महिला उम्मीदवारों को 14 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसमें आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा।
आवेदन की प्रक्रिया…
सर्वप्रथम उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाये।
Apply Now पर क्लिक करे तथा पंजीकरण करे।
पंजीकरण फॉर्म में दी गयी जानकारी को सही से भरे तथा अपना फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमे कोई संशोधन नहीं होगा इसलिए सावधानी पूर्वक डाटा भरे।
2 Comments
J of Aller Clin Immunol priligy prescription Abuzaid H, Abdelrazig S, Ferreira L, Collins HM, Kim DH, Lim KH, Kam TS, Turyanska L, Bradshaw TD
priligy where to buy However, the findings of a multicenter randomized trial have not yet been published, and some anecdotal reports suggest that bacterial infections may actually be more common with the use of this technique Edwards, 2001; Oski, 2001