उत्तराखंड निवेश उत्सव में गृहमंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि
उत्तराखंड : बारिश और तूफान से गिरे पेड़ के नीचे दबने से एक युवक की जान, तस्वीरें

देहरादून। आज सोमवार को मौसम राहत के साथ ही आफत भी लेकर आया। बारिश और आंधी-तूफान के कारण सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गए। लोगों के लिए आवाजाही मुश्किल हो गई। वहीं हरिद्वार में एक युवक की पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई।

लक्सर हरिद्वार मार्ग पर पीर बाबा की दरगाह के पास बाइक सवार अमित कुमार पुत्र राजकुमार, निवासी विजयपुरा की तेज आंधी के दौरान गिरे पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई। युवक हरिद्वार से अपने घर लौट रहा था। तभी वह हादसे का शिकार हो गया।
