खटीमा। आज गुरुवार को नानकमत्ता थाना क्षेत्र में खटीमा से किच्छा जाने वाली प्राइवेट बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उप जिला चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया गया।
खटीमा उप जिला चिकित्सालय में घायलों का इलाज कर रहे डॉ. बीपी सिंह ने बताया आज नानकमत्ता में प्राइवेट बस की ट्रक से हुई टक्कर के बाद 7 लोगों को यहां लाया गया।जिनमें एक व्यक्ति मृत था और छह गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।