जम्मू-कश्मीर : शोपियां में हुए बम धमाके में उत्तराखंड का जवान शहीद, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
टिहरी। दक्षिण कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड के एक जवान शहीद हो गया। जबकि दो अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान जम्मू कश्मीर के गांव सीडू से करीब एक धमाके में तीन जवान घायल हो गए थे। धमाके में गंभीर तौर पर घायल जवान प्रवीण सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। जवान के शहीद होने की सूचना सेना के अधिकारियों द्वारा उनके परिवार को दी गयी है। जिसके बाद शहीद हुए भिलंगना ब्लाक के पांडोली गांव निवासी प्रवीण सिंह के गांव में कोहराम मच गया है। सैनिक प्रवीण सिंह (30)पुत्र प्रताप सिंह गुसाईं का परिवार देहरादून के बंजारावाला में रहता है। शहीद के पिता भी पूर्व फौजी हैं। प्रवीण पिछले महीने ही छुट्टी पर घर आए थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जवान की शहादत पर शोक जताया है।
सीएम धामी ने ट्वीट किया और लिखा कि ‘वीर जवान प्रवीन सिंह जी की शहादत पर शत्-शत् नमन, आपके द्वारा देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए दिया गया बलिदान भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने जवान की शहादत पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।