उत्तराखंड : पुलिस भर्ती को लेकर युवा हो जाएं तैयार, इस दिन से शुरू होगी भर्ती!

 उत्तराखंड : पुलिस भर्ती को लेकर युवा हो जाएं तैयार, इस दिन से शुरू होगी भर्ती!

देहरादून। लंबे समय से कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड पुलिस में लंबे समय से अटकी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो सकती है। इसके लिए कवायद शुरू हो गया है। पुलिस मुख्यालय ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र लिखा है। पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक पी. रेणुका देवी ने कहा कि कांस्टेबल के 1521 पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक मानसिक दक्षता परीक्षा को तिथियां निर्धारित की जाएं। कांस्टेबल की सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले दो लाख 59 हजार 672 अभ्यर्थियों का फिजिकल कराए जाने के लिए राज्य के 13 जिलों में 20 भर्ती केंद्र बनाए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने अभ्यर्थियों का फिजिकल 15 मई से कराने और परीक्षा के लिए 60 दिन का समय निर्धारित कर प्रति दिन हर भर्ती केंद्र में 400 अभ्यर्थियों की फिजिकल परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर कोशिश की जा रही है कि 15 मई से फिजिकल सभी जिलों में शुरू करवा दिया जाए। इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *