उत्तराखंड में 28 नवंबर से शुरू होगी आर्मी भर्ती की रैली, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
हरिद्वार : चलती बाइक पर तमंचे के साथ दिखा रहे थे भौकाल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार। यहां बीच सड़क पर बाइक पर घूमते हुए एक युवक ने टंकी पर तमंचा रखा, फिर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई और उसे धर दबोचा। साथ ही उसकी निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया है।
सिडकुल थाना पुलिस के मुताबिक बीते सोमवार रात को एक वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगा था. जिसमें सड़क पर चलते हुए एक युवक ने बाइक की टंकी पर एक 315 बोर का तमंचा रख वीडियो बनाया था। इस वीडियो को युवक ने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस इस युवक की तलाश में जुट गई। आज मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में सुजानपुर खानपुर निवासी आजाद पुत्र जसवंत को सिडकुल स्थित केल्विन केयर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वीडियो में दिख रहा 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह के लोग भविष्य में किसी तरह की वारदात को अंजाम न दें, इसलिए पुलिस ने तत्काल युवक के खिलाफ कार्रवाई की है। अब पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।