उत्तराखंड : कीर्तिनगर में पुलिस के हत्थे चढ़ा पुष्पा गैंग
टिहरी। जिले में पुलिस ने ‘पुष्पा’ गैंग का पर्दाफाश किया है जो नेशनल हवाई पर लगे क्रैश बैरियर चुरा लेता था। यह गैंग लाखों रुपए के क्रेश बैरियर चोरी कर चुका है, लेकिन संबंधित लोक निर्माण विभाग को इसकी भनक तक नहीं थी
पुलिस ने कीर्तिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पुष्पा गैंग के 7 सदस्यों को चोरी करते हुए मौके पर गिरफ्तार किया है। यह गैंग टिहरी-मलेथा नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर तक लगे क्रेश बैरियर पर हाथ साफ कर चुका था। इनके पास से आठ लाख के 48 क्रेश बैरियर मिले हैं और दो लग्जरी गाड़ियां भी बरामद हुई है। यहां लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि मलेथा टिहरी राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ी संख्या क्रेश बैरियर गायब हो रहे थे और विभाग की इसकी जानकारी तक नहीं थी।
पुलिस ने बताया कि पुष्पा इस गैंग का सरगना है और इसके गुर्गे लग्जरी कारों में चलते थे। इनके साथ एक ट्रक भी होता था। इनके निशाने पर नेशनल हाईवे पर लगे क्रैश बैरियर होते थे। मौके मिलते ही यह गैंग मिनटों में क्रेश बैरियर चुरा लेता था और उसे ट्रक में लादकर ले जाते थे। इस गैंग का सरगना महफूज (पुष्पा) मूल रूप से दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
एसएसआई धनराज सिंह बिष्ट ने बताया कि स्थानीय लोग काफी समय से क्रैश बैरियर चोरी होने की शिकायत कर रहे थे। पुलिस चोरों की रेकी में जुटी हुई थी। 10 मई की रात को पुलिस ने उन्हें मौके पर क्रेश बैरियर चुराते हुए गिरफ्तार कर लिया।