रुद्रप्रयाग: मलबा आने से केदारनाथ हाईवे ठप, फंसे हजारों तीर्थयात्री
रुद्रप्रयाग। आज सोमवार को भारी बारिश के चलते बांसबाड़ा के पास मलबा आने से केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया। जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और हजारों तीर्थयात्री फंस गये हैं।
लगातार बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं और केदारनाथ हाईवे कई जगहों पर बाधित हो गया है. आज सोमवार को भी केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बांसबाड़ा के पास मलबा आने से कई घंटे से बंद पड़ा हैं। उधर केदारघाटी में लगातार चार दिनों से बारिश जारी है। जिससे तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाईवे पर सफर करना भी खतरनाक साबित हो रहा है। हाईवे के जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। जिससे तीर्थयात्रियों को जान का जोखिम बना हुआ है।