टिहरी में बड़ा हादसा, ब्रेक फेल होने से पलटी ITBP की बस, 24 जवान घायल
टिहरी। उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी जिले में सड़क हादसे में लोगों को जान गंवानी पड़ती है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ज्यादातर सड़क हादसे होते हैं। वहीं अब ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रही आईटीबीपी जवानों से भरी बस पलट गई। जिसमें से 24 जवान घायल हो गए हैं। 17 घायल जवानों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंड़ी और 7 जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए नरेंद्र नगर लाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। बस ऋषिकेश से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र डंगवाल ने बताया कि आईटीबीपी की दो बसें जवानों को लेकर जा रही थी, तभी ताछिला के पास पहली बस के ब्रेक फेल हो गए और बस सड़क पर पलट गई। उन्होंने बताया कि आगरा खाल की तरफ आईटीबीपी की दूसरी बस के भी ब्रेक फेल हो गए थे, लेकिन चालक की सूझबूझ से बस सवार सभी जवान सुरक्षित हैं।
3 Comments
arava ofloxacin ophthalmic solution 0 medicamento priligy estudios clinicos Besides changes in NCX expression level other have reported that STIM1 overexpression negatively affect SERCA2a activity by inducing increased oxidative stress and altering mitochondrial bioenergetics 60
where can i buy priligy in usa Corresponding Author Peter A Ongom, Colorectal Unit, Department of Surgery, School of Medicine, Makerere University College of Health Sciences, Makerere University, P O Box 7072, Kampala, Uganda, Tel 256 772 454 936 256 701 629 160, Email email protected
This breast skin may not be able to stretch in the way it needs to in order to accommodate an implant where can i buy cheap cytotec for sale