उत्तराखंड: शादी के तीन दिन बाद ही टूट गया जन्मों का साथ, पति की हार्ट अटैक से मौत

बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां शादी के महज तीन दिन बाद नवविवाहिता पत्नी के साथ ससुराल जा रहे युवक की अचानक मौत हो गई। घटना के बाद से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बिमौना पाचन निवासी नवीन कुमार (27) पुत्र रणजीत राम की नौ मई को धूमधाम से विवाह हुआ था। विवाह के बाद दोनों परिवारों में खुशी का माहौल था। वह 12 मई को पत्नी के साथ ससुराल जा रहे थे। अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा।
परिजन आनन-फानन में नवीन को इलाज के लिए हल्द्वानी बेस अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत हृदयगति रुकने के कारण हुई है। हादसे से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है. वहीं नवीन की पत्नी भी सदमे में है।
3 Comments
hacklink fiyatları buyhacklink.com hacklink fiyatları buyhacklink.com https://www.sakaryadahaber.com/
buy link buyhacklink.com uzman buyhacklink.com https://www.sakaryatorna.com/
google hacklink al buyhacklink.com uzman buyhacklink.com https://www.sakaryatiyatro.com/