उत्तराखंड: दो कारों की जोरदार भिड़त एक की मौत,दो घायल

 उत्तराखंड: दो कारों की जोरदार भिड़त एक की मौत,दो घायल

file photos

देहरादून। राजधानी देहरादून के धूलकोटडाट काली मंदिर के पास से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई,​ जिससे एक की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीररूप से घायल हो गए।

मिली जालकारी के अनुसार घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचाया गया,जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भिड़त इतनी जबरदस्त था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Khabri Bhula

Related post