केदारनाथ आए महाराष्ट्र के यात्री से ड्रग्स बरामद, आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड: भीषण सड़क हादसा,वाहन खाई में गिरा,पांच लोग लापता

file photos
श्रीनगर/देवप्रयाग । उत्तराखंड के श्रीनगर देवप्रयाग राजमार्ग मूल्य गांव के पास से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है जहां एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया,वहीं एक ही परिवार के पांच लोग लापता हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार एक वाहन में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे,जो कि पौड़ी के रहने वाले है और वह सभी लोग शादी समारोह के लिए फरीदाबाद से गौचर जा रहे थे। लेकिन तभी श्रीनगर देवप्रयाग के मूल्य गांव के पास अचानक उनका वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
सूचना मिलने पर देवप्रयाग पुलिस और श्रीनगर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि लापता लोगो में से एक महिला को बचा लिया गया है,अन्य चार लापता लोगो की तलास की जा रही है।