केदारनाथ आए महाराष्ट्र के यात्री से ड्रग्स बरामद, आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड: ट्रक गिरा खाई में,चालक की मौत,दो घायल

file photos
नई टिहरी। उत्तराखंड के नई टिहरी से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। जहां एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा,जिससे चालक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक ऋषिकेश से उत्तरकाशी की ओर जा रहा था। लेकिन तभी मांडू गांव के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा,जिससे दुर्घटना में चालक की मौत हो गई और दो लोग गंभीररूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर कांडीखाल चौकी पुलिस और कोटीकॉलोनी एसआरडीएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशकत के बाद घायलो को खाई से बाहर निकाला और तीनों को 108 की मदद से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया,जहां वाहन चालक विनोद को मृत घोषित कर दिया गया,वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति का देखते हुए उन्हें हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।
कोतावली निरीक्षक अंजय कुमार जाटव ने बताया कि मृतक की पहचान विनोद(30) पुत्र विशन धरासू उत्तरकाशी और घायल परिचालक विजय सिंह(21)पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी जड़ीपानी चंबा और संतोष(34)पत्नी शिवम वर्मा निवासी सरस्वती बिहार हरिद्वार के रूप में हुई है।