दून समेत इन 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

 दून समेत इन 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून। मानसून के बदले मिजाज को देखते हुए आज बुधवार को मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। वहीं, देहरादून जिले में भारी बारिश को देखते डीएम सोनिका ने आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।

Khabri Bhula

Related post