उत्तराखंड में एचडीएफसी बैंक ने खोली नई आठ शाखाएं
देहरादून। आज मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एचडीएफसी बैंक की आठ शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया। उत्तराखंड में एचडीएफसी बैंक की जो नई आठ शाखाएं खोली गई हैं, उनमें जीएमएस रोड देहरादून, राजेन्द्र नगर देहरादून, मोथरोवाला देहरादून, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर, रामनगर, रुड़की, मंगलौर, लालकुआं नैनीताल एवं ट्रांसपोर्ट नगर नैनीताल शामिल हैं।
धामी ने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टिकरण के तहत दूर सुदूर गांवों में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना। उत्तराखंड में एचडीएफसी बैंक की वर्तमान में 80 से अधिक शाखाएं संचालित हैं, जिसके माध्यम से प्रदेश के निवासियों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बैंको को प्रयास करना चाहिए कि लोगों को बैंकिंग के क्षेत्र में सुविधाएं सुगमता से मिले। उन्होंने कहा कि जिस तरह रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण मास्टर कार्ड बंद होने से असुविधाओं का सामना करना पड़ा, वहीं भारत का रुपे कार्ड काम आया। मुख्यमंत्री ने कहा कि परमार्थ आश्रम, ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में एचडीएफसी बैंक की ओर से 1.5 लाख पौधे उत्तराखंड में लगाने का निर्णय सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, स्वामी चिदानंद सरस्वती, अरविन्द वोहरा कन्ट्री हेड, रिटेल ब्रांच बैंकिंग, एचडीएफसी बैंक, अखिलेश कुमार रॉय ब्रांच बैंकिंग हेड, एचडीएफसी बैंक आदि मौजूद थे।
1 Comment
In the long term, the findings from this study may be used to develop and test tailored symptom management interventions for these patients pastillas priligy en mexico