उत्तराखंड में गुलदार का आतंक, तीन महिलाओं पर किया जानलेवा हमला, इलाके में दहशत

 उत्तराखंड में गुलदार का आतंक, तीन महिलाओं पर किया जानलेवा हमला, इलाके में दहशत

श्रीनगर। प्रदेश में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहाड़ी जिलों में आए दिन वन्यजीवों के हमलों के मामले सामने आते रहते है। वहीं अब टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड का है, जहां गुलदार ने एक साथ तीन लोगों पर हमला किया है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार मेघना चौहान 30 साल, सुमित्रा चौहान 32 साल और सम्पदा देवी 70 साल दोपहर को करीब 12.30 बजे नैथाणा के पास मल्या नैथाणा में घास लेने गई थी, तभी वहां घात लगाए बैठे गुलदार ने रिश्ते में ननद-भाभी मेघना चौहान उम्र 30 साल और सुमित्रा चौहान 32 साल पर हमला कर दिया। हालांकि वहीं पर मौजूद सुमित्रा ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिस कारण गुलदार वहां से भाग गया, लेकिन जाते हुए गुलदार ने सम्पदा देवी पर भी हमला कर दिया, लेकिन जब सम्पदा देवी ने शोर मचाया तो गुलदार वहां से भी भाग गया। घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

ग्राम प्रधान रानीहाट संजय रावत ने बताया कि मल्ला नैथाणा में घास लेने गयी तीन महिलाओं पर गुलदार ने हमला किया है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा लगाने की मांग की है। वहीं बेस हॉस्पिटल के एमएस डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल तीनों महिलाओं की हालत ठीक है। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *