रुड़की में अचानक गंग नहर में कूदी डिग्री कॉलेज की छात्रा, तलाश में जुटी पुलिस

 रुड़की में अचानक गंग नहर में कूदी डिग्री कॉलेज की छात्रा, तलाश में जुटी पुलिस

रुड़की। यहां एक डिग्री कॉलेज की छात्रा ने अचानक गंग नहर में छलांग लगा दी। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, छात्रा गंगनहर के तेज बहाव में बह गई। खबर लिखे जाने तक छात्रा की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की के नेहरू स्टेडियम स्थित एक डिग्री कॉलेज की छात्रा गंगनहर के नए पुल के समीप पहुंची। पहले तो छात्रा कुछ देर पुल के ऊपर टहलती रही। इससे पहले वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उसने अचानक पुल की रेलिंग के ऊपर चढ़कर गंगनहर में छलांग लगा दी। छात्रा को गंग नहर में डूबते देख लोगों की भीड़ मौके पर जमा हुई और देखते ही देखते छात्रा नहर के तेज बहाव में बहकर लापता हो गई। पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।

Khabri Bhula

Related post