करीब 9 घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे, यात्रियों ने ली राहत की सांस

 करीब 9 घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे, यात्रियों ने ली राहत की सांस

रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे बुधवार देर रात से फिर शुरू हुई बारिश के चलते सिरोबगड़ में दोबारा बंद हो गया था। हाईवे के बंद होने से राजमार्ग के दोनों ओर वाहन फंस गए थे। कड़ी मशक्कत के बाद आज गुरुवार को करीब 9 घंटे बाद सिरोबगड़ में रास्ता खोला जा सका। हाईवे खुलने के बाद राजमार्ग पर फंसे लोगों ने राहत की सांस ली है।
यहां आए दिन राजमार्ग के घंटों तक बंद होने से चमोली और रुद्रप्रयाग के स्थानीय लोगों के साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कत हो रही हैं। सिरोबगड़ में हर बार बारिश के बाद राजमार्ग पर मलबा गिरने से मार्ग बंद हो रहा है। बीते एक सप्ताह से सिरोहबगड़ में आए दिन राजमार्ग बंद हो रहा है। प्रभावित क्षेत्र में हाईवे लगभग दो किमी बदहाल है। हाईवे से जुड़े अन्य संपर्क मोटर मार्गों का भी बुरा हाल है।
उधर तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटरमार्ग अमकोटी में आज गुरुवार को भी बंद है। यहां पहाड़ी से लगातार मलबा सड़क पर आ रहा है। जिससे मोटरमार्ग पर बनी पुलिया का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया है।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *