उत्तराखंड : पहली बार सदन पहुंचे 21 विधायकों से जनता को बंधी उम्मीद
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में पहली बार 21 नये विधायक शपथ लेने के लिए सदन में पहुंचे हैं। इनमें ज्यादातर युवा चेहरे हैं। शपथ ग्रहण करने बाद इन विधायकों में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का जोश दिखाई दिया। इस बार का विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास नजर आया। सियासी दिग्गजों को मात देकर कई नए चेहरों ने जीत हासिल की है। विधानसभा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहली बार 21 निर्वाचित विधायकों ने सदन के अंदर कदम रखा।
शपथ लेने से पहले और बाद भी नए विधायकों के चेहरों पर खुशी और जोश नजर आया। शपथ ग्रहण में पहले महिला विधायकों को वरीयता दी गई। सबसे पहले हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुनी गई अनुपमा रावत ने शपथ ली। पहली बार विधायक चुने गए अनुपमा रावत, दुर्गेश्वर लाल, भुवन कापड़ी, सुमित हृदयेश, बृजभूषण गैरोला, शिव अरोड़ा, संजय डोभाल, सुरेश सिंह चौहान, प्रमोद नैनवाल, सुरेश गड़िया, भोपाल राम टम्टा, सविता कपूर, मयूख महर, त्रिलोक सिंह चीमा, रेणु बिष्ट, रवि बहादुर, उमेश शर्मा काफी उत्साहित दिखे।
3 Comments
At this moment, Yao Wuying does horney goat weed lower blood pressure and others were already waiting outside the Town Demon Tower, and when they saw Zhao Ling coming out, they all went up to them priligy 30 mg J Orthop Sports Phys Ther
g60tkj
This study suggested that enclomiphene may represent a better treatment option in hypogonadal men wishing to preserve fertility, but was limited by a small sample size dapoxetina comprar online