उत्तराखंड: खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल होंगे ये सभी खेल
उत्तराखंड: सड़क हादसे में पिता पुत्र की दर्दनाक मौत

file photos
रायवाला/ऋषिकेश। उत्तराखंड के रायवाला ऋषिकेश के छिद्दरवाला से एक सड़क दर्घटना की खबर सामने आई है, जहां एक अज्ञात जीप ने एक स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। जिससे दोनो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के छिद्दरवाला में हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर दोनों स्कूटी सवार देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। लेकिन तभी छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक जीप(स्कार्पियो) ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे उनकी स्कूटी पलट गई और वह सड़क पर जा गिरे,उसी समय दोनो पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए और दानो की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवो को पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतको की पहचान निरंजनपुर देहरादून निवासी समीर(18) और नईम(54) के रूप में हुई है। वहीं हादसे की खबर उनके परिजनो को दे दी गई है ।
1 Comment
Your perspective is refreshing and thought-provoking. Keep it up!