आज से चार घंटे में दून से दिल्ली पहुंचेगी नॉनस्टॉप वॉल्वो

 आज से चार घंटे में दून से दिल्ली पहुंचेगी नॉनस्टॉप वॉल्वो

देहरादून। आज मंगलवार से उत्तराखंड परिवहन निगम अब वॉल्वो से दिल्ली तक का सफर और आसान करने जा रहा है। निगम की ओर से विशेष वॉल्वो शुरू की जा रही है जो केवल चार घंटे के भीतर सीधे दिल्ली पहुंचा देगी।
गौरतलब है कि देहरादून से दिल्ली तक बस का सफर करने में करीब सात से आठ घंटे लगते हैं। देहरादून से दिल्ली जाने में मेरठ और गाजियाबाद के आसपास ट्रैफिक जाम की वजह से इतना समय लगता है। अब परिवहन निगम ने इसके लिए नई शुरुआत की है। निगम की ओर से वॉल्वो की एक्सप्रेस बस सेवा मंगलवार से शुरू होने जा रही है। यह बस सुबह 11 बजे देहरादून से चलेगी और चार घंटे के भीतर दिल्ली पहुंच जाएगी।
निगम के मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि यह वॉल्वो किसी शहर के अंदर से नहीं गुजरेगी और न ही इसका कहीं स्टॉपेज होगा। रुड़की बाईपास के बाद मेरठ के नए एक्सप्रेस वे से होते हुए यह बस सीधे दिल्ली पहुंचाएगी।

Khabri Bhula

Related post