उत्तराखंड : अशासकीय विद्यालयों में भर्ती पर सरकार ने लगाई रोक

 उत्तराखंड : अशासकीय विद्यालयों में भर्ती पर सरकार ने लगाई रोक

देहरादून। सरकार ने प्रदेश के समस्त सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों, प्रधानाचार्यों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

भर्तियों में अनियमितता की शिकायत पर शासन ने यह कदम उठाया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। शासन को सहायताप्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्तियों में अनियमितता की शिकायत मिली थी। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त इन शिकायतों पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। इन विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती विद्यालयी शिक्षा अधिनियम, 2006 एवं विद्यालयी शिक्षा विनियम, 2009 में उल्लिखित व्यवस्था के अनुसार की जाती है।

शासनादेश में कहा गया कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए योग्य शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भर्तियां पारदर्शिता से होनी चाहिए। इसे देखते हुए इन विद्यालयों में प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक के साथ ही कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अग्रिम आदेशों तक स्थगित की गई है। सचिव ने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

Khabri Bhula

Related post

2 Comments

  • Used when Researchers are working to develop vaccines that prevent breast cancer or are used after a diagnosis buy priligy generic Management of acute kidney injury and acid base balance in the septic patient

  • Don t bother in vain, you quack doctors, you can t even tell that the old things are over, let alone now priligy buy In addition, women, who are classified as low risk of distant recurrence and treated with adjuvant chemotherapy, could benefit from fewer side effects after being tested with the RI DR assay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *