उत्तराखंड में फिर भूकंप के झटकों से डोली धरती!

 उत्तराखंड में फिर भूकंप के झटकों से डोली धरती!

बागेश्वर। आज सुबह 6 बजकर 17 मिनट पर बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई। वहीं, भूकंप का केंद्र सतह से करीब 10 किलोमीटर नीचे था। हालांकि, भूकंप के झटकों से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील जोन में रखा गया है भूकंप के लिहाज से भूगर्भ विभाग द्वारा उत्तराखंड को जोन नंबर 5 और 4 में रखा गया है। खास तौर पर सबसे बड़ा खतरा देहरादून समेत उत्तराखंड के साथ पहाड़ी जिलों को है। बता दें कि सोमवार की शाम 7.20 बजे भी पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। वहीं, 16 जनवरी को भी उत्तराखंड में चीन से लगते सीमावर्ती इलाके चमोली में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। सुबह 3.35 बजे चमोली जिले में भूकंप का झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई।

Khabri Bhula

Related post