उत्तराखंड: जंगल से बरामद हुआ लापता युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
उत्तराखंड: ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार। पथरीथाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहाँ किशनपुर गांव में एक बाग के अंदर ई-रिक्शा चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
मिलीं जानकारी के अनुसार गांव किशनपुर में एक बाग स्वामी ने सूचना दी कि उसके बाग में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना पथरी प्रभारी मनोज नौटियाल फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतक की पहचान प्रदीप (48) पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंबुवाला के रूप में हुई है। घटनास्थल के पास ही उसका ई-रिक्शा भी खड़ा मिला है।
पुलिस का मानना है कि हत्या गला दबाकर की गई है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। प्रारंभिक जांच में किसी से विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।