उत्तराखंड : सुंदरढूंगा ग्लेशियर से लाए गए पांच ट्रैकरों के शव, एक लापता
बागेश्वर। प्रदेश में बीते दिनों आई आपदा के दौरान सुंदरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र में लापता पांच लोगों के शव आज मंगलवार को बचाव दल ने निकाल लिए हैं। आज दोपहर शवों को बागेश्वर के कपकोट लाया गया। टीम कपकोट हेलीपैड से पांचों के शव सीएचसी लेकर पहुंची। एसडीएम कपकोट पारितोष वर्मा ने बताया कि बरामद किए गए पांचों शव बंगाली ट्रैकरों के हैं। गाइड खिलाफ सिंह दानू का पता नहीं चला है। खोज के लिए दूसरी टीम भेजी जा रही है। मृतकों का नाम और पते की पहचान अभी नहीं हो सकती है।
टीम को सोमवार को पांच ट्रैकरों के शव दिखे थे, लेकिन भारी बर्फबारी और मौसम खराब होने के कारण शवों को वहां से निकालना संभव नहीं हो पाया था। ट्रैकिंग दल के एक सदस्य की दल को अब भी तलाश है। ट्रैकिंग दल में पांच ट्रैकरों के साथ-साथ एक गाइड शामिल था। जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि खोजबीन के लिए गए एसडीआरएफ के 13 सदस्यीय दल ने सोमवार को देवीकुंड क्षेत्र में नाकुंड और भनार के समीप पहुंच कर तीन किमी की परिधि में खोजबीन की। लेकिन इस दौरान पांच शव ही दिखे। छठे ट्रैकर की जानकारी नहीं मिल सकी। उसकी खोज के लिए आज फिर से बचाव अभियान चलाया जाएगा।