केदारनाथ आए महाराष्ट्र के यात्री से ड्रग्स बरामद, आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड में तेजी से फैल रहा कोरोना, इतनी पहुंची मरीजों की संख्या

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना एक बार फिर से पैर पसारने लगा है। शुक्रवार को कोरोना वायरस के इस सीजन के सबसे अधिक मामले सामने आए। एक ही दिन में सात मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। सबसे अधिक चिंता चार धाम यात्रा को लेकर है। चार धाम यात्रा में गए श्रद्धालुओं के बीच कोरोना मरीजों के मिलने के बाद से सतर्कता बढ़ाई है।
दरअसल, प्रदेश में बद्रीनाथ, केदारनाथ और वैष्णो देवी की यात्रा से वापस लौटे तीन श्रद्धालुओं समेत 7 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। वर्तमान में सभी सात सक्रिय मरीज घर पर ही आइसोलेट किए गए हैं।
देहरादून के रायपुर क्षेत्र में सामने आया कोरोना का मरीज हाल ही में बद्रीनाथ धाम की यात्रा कर वापस लौटा था। वहीं, सहारनपुर निवासी मरीज केदारनाथ धाम से वापस आया था। इन मरीजों में कोरोना के लक्षण मिलने पर जांच करवाई गई थी। इसके अलावा चकराता रोड निवासी एक मरीज 25 मई को वैष्णो देवी से वापस आया था। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। इनके अलावा चार अन्य मरीज भी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं।
इधर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड के लक्षणों को नजर अंदाज नहीं करने की अपील की है। खांसी, जुकाम, बुखार, गले में खराश जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल जाकर डॉक्टर को जरूर दिखाएं। दून अस्पताल ने भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए तैयारियां की गई हैं, अस्पताल में संक्रमित मरीजों का इलाज करने के लिए 40 बेड रिजर्व किए गए हैं।