कांग्रेस का सरकार पर आपदा पीड़ितों की अनदेखी का आरोप, विरोध में उपवास आज

 कांग्रेस का सरकार पर आपदा पीड़ितों की अनदेखी का आरोप, विरोध में उपवास आज

देहरादून। उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा पर सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस का सरकार पर आपदा प्रभावितों तक सरकारी मदद न पहुंचाने का आरोप है। जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार को देहरादून में सचिवालय के गेट के बाहर सांकेतिक उपवास कर रहे हैं और राज्य सरकार से जल्द प्रभावितों तक आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि सांकेतिक उपवास में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित तमाम नेता मौजूद हैं।

गौरतलब हो कि 17, 18 और 19 अक्टूबर को उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आई दैवीय आपदा के पीड़ितों और प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के मामले में गणेश गोदियाल ने सरकार को 5 दिनों का अल्टीमेटम दिया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार की ओर से 5 दिन का समय बीत जाने के बाद भी आपदा प्रभावितों की किसी प्रकार की सुध नहीं ली गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दैवीय आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित और प्रभावितों से मुलाकात की। कांग्रेस ने सरकार से मांग करते हुए कहा था कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों और प्रभावितों को जल्द राहत पहुंचाई जाए। इसके लिए कांग्रेस ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन सरकार ने 5 दिन के बाद भी आपदा प्रभावितों के लिए कोई कदम नहीं उठाए। जिसके विरोध में कांग्रेस सरकार को जगाने के लिए सचिवालय गेट के बाहर सांकेतिक उपवास कर रहे हैं।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *