उत्तराखंड में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम, सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण

 उत्तराखंड में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम, सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण

देहरादूनः आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज से देश का अमृतकाल शुरू हो रहा है। 25 सालों में देश को शिखर पर ले जाने में सबको अपना योगदान देना होगा। परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, चन्दनराम दास भी मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज उत्तराखंड के छह पुलिस अफसरों पुलिस पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजे गए। पुलिस कर्मियों को यह पदक पुलिस में विशेष योगदान के लिए दिया गया।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *