सस्पेंस खत्म : गहतोड़ी ने छोड़ी सीट, चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ेंगे सीएम धामी!

 सस्पेंस खत्म : गहतोड़ी ने छोड़ी सीट, चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ेंगे सीएम धामी!

देहरादून। सीएम धामी के उपचुनाव को लेकर चल रही सभी अटकलें समाप्त हो गई हैं। चंपावत विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूड़ी को विस की सदस्यता से अपना त्यागपत्र सौंप दिया हैं। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया गया। विधायक गहतोड़ी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जब उनके क्षेत्र से विधायक होंगे तो पूरे चम्पावत का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पद की कोई लालसा नहीं है, बस उनके क्षेत्र का विकास होना चाहिए।
इस दौरान कैलाश चंद्र गहतोड़ी के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल मौजूद रहे।
वहीं चंपावत सीट को जातिगत समीकरणों के आधार पर सीएम धामी के लिए मुफीद माना गया। यहां करीब 54 फीसदी ठाकुर मतदाता हैं, तो 24 फीसदी ब्राह्मण, 18 फीसदी दलित और चार फीसदी मुस्लिम वोटर हैं।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *