ऋषिकेश में ‘माधव सेवा विश्राम सदन’ का शिलान्यास

 ऋषिकेश में ‘माधव सेवा विश्राम सदन’ का शिलान्यास

देहरादून। आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीरभद्र मंदिर मार्ग, ऋषिकेश में भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा बनाए जा रहे ‘माधव सेवा विश्राम सदन’ के भूमि पूजन के साथ ही शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने माधव सेवा विश्राम सदन हेतु उत्तराखंड सरकार की ओर से 50 लाख की धनराशि दिए जाने की घोषणा की।

धामी ने कहा की योग नगरी ऋषिकेश में एम्स के कारण यह स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र भी है। माधव सेवा विश्राम सदन बनने से बड़ी संख्या में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों के ठहरने खाने रहने जैसी तमाम सुविधाएं आसानी से मिलने लगेंगी। सेवा सदन के बनने से परिजनों को होने वाली दिक्कते दूर होंगी।

उन्होंने माधव सेवा विश्राम सदन हेतु हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए उसे गरीबों की सेवा का सदन एवं गैर व्यवसायिक सदन बताया। उन्होंने, सेवा परमो  के सिद्धांत को आगे बढ़ाने के लिए  माधव सेवा न्यास से जुड़े प्रत्येक स्वयंसेवक को नमन किया। इस दौरान स्वामी रामदेव, यतिन्द्रानंद गिरि, संत विजय कौशल,  सुरेश भैया जोशी, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, वित्तमंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल सहित गणमान्य व्यक्ति एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Khabri Bhula

Related post