ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, चार की मौत, दो घायल

 ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा,  खाई में गिरी कार, चार की मौत, दो घायल

ऋषिकेश। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ब्रह्मपुरी के पास एक कार खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। यह सभी लोग सभी लोग मुंबई (महाराष्ट्र) के रहने वाले बताए जा रहे हैं, वहीं ड्राइवर ऊखीमठ का रहने वाला बताया जा रहा है। जो कि हरिद्वार से बदरीनाथ की ओर जा रहे थे, तभी ब्रह्मपुरी के पास उसकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश शाह ने बताया कि घायलों को राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। हादसे में सवार चार लोगों की मौत हो गई है, दो लोग घायल हुए थे, जिसमें एक की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। उसको एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक हादसे में मौके पर तीन की मौत हो गई थी। जबकि 3 लोगों को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा था। लेकिन डॉक्टरों ने 3 में से उपचार के लिए पहुंचे एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, एक यात्री की स्थिति गंभीर देखते हुए एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया है।

हादसे में मृतकों में शिवाजी बुधकर पुत्र शिवाजी बाबा जी बुधकर निवासी दहिसर मुंबई (महाराष्ट्र) उम्र 53 वर्ष, पुरुषोत्तम दत्तात्रेय खिलकुटी पुत्र दत्तात्रेय खिलकुटी निवासी पछुबंदर कोलीवाडा रोड वेस्ट वसई थाणे महाराष्ट्र उम्र 37 वर्ष, जितेश प्रकाश लोखंडे पुत्र प्रकाश लोखंडे निवासी एलबीएसएच मार्ग मनोर टाकवाहल ठाणे महाराष्ट्र उम्र 43 वर्ष, धर्मराज पुत्र नारायण निवासी पचुबंदर वसई पालघर महाराष्ट्र है।
वहीं हादसे में घायल लोग कविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम उसाड़ा, पोस्ट दैडा, तहसील ऊखीमठ रुद्रप्रयाग, उम्र 37 वर्ष,रविन्द्र चव्हाण पुत्र महादेव चव्हाण निवासी C 714, ओम सद्गुरुनगर, ग्रेटर मुम्बई, उम्र 56 वर्ष।



Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *