मुख्यमंत्री धामी ने किया देहरादून में नागर विमानन सम्मेलन-2025 में प्रतिभाग
उत्तराखंड: बस और कार की जोरदार टक्कर, दिल्ली के 3 यात्री घायल

देवप्रयाग। उत्तराखंड के देवप्रयाग से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है,जहां ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मूल्यगांव के पास एक बस और एक कार आपस में टकरा गईं। जिससे 3 लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार देवप्रयाग ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक बस रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश आ रही थी और एक कार ऋषिकेश से बदरीनाथ जा रही थी, लेकिन तभी मूल्यगांव के पास कार और बस की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान कार में सवार दिल्ली के एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएससी पाली भेजा गया है।
लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि इस दुर्घटना में कार में सवार जनकपुरी, दिल्ली निवासी अजीत सिंह (41 वर्ष), उनकी पत्नी उषा रानी (41 वर्ष) और उनकी बेटी कनक (16 वर्ष) घायल हो गए। घायलो को 108 से सीएचसी पाली भेजा गया है।