हल्द्वानी पुलिस ने की साल की बड़ी कार्रवाई, ₹82.50 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार
उत्तराखंड: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में बुधवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित किया।
रुड़की के पनियाला रोड पर स्थित एक आम के बाग में युवक का लटका हुआ शव मिला। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। जिसे श्यामवीर (30) पुत्र जयकरन, निवासी ग्राम गुरेला, पोस्ट मोहम्मदी, जनपद लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के रूप में पहचाना गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस मामले की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने आत्महत्या की है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। फिलहाल, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
