Uttarakhand Board: 10वीं-12वीं की अंक सुधार परीक्षा का परिणाम जारी, यहां करे चेक
देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के बोर्ड की सुधार परीक्षा का परिणाम आज जारी हो गया है। 101 परीक्षा केंद्रों में 10 वीं में 10,724 और 12 वी 11,168 परीक्षार्थी सुधार परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें हाईस्कूल का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.15 से बढ़कर 94.46 तथा इंटरमीडिएट का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.64 से बढ़कर 90.61 हो गया।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, महानिदेशक बंशीधर तिवारी समेत परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों ने परीक्षाफल घोषित किया। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ में देख सकते हैं।
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं के दो और 12वीं के एक विषय में फेल छात्र-छात्राओं को परीक्षा में पास होने के लिए तीन मौके दिए जा रहे हैं। इस बार वर्ष 2023 के छात्र-छात्राओं के लिए यह तीसरा व अंतिम एवं वर्ष 2024 के छात्र-छात्राओं के लिए पहला माैका था।
2 Comments
viagra priligy When someone else brings up the topic, be willing to discuss the problem and possible solutions
reddit priligy 2019 Nov; 7 6 778 793