Uttarakhand Board Result: 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, 10वीं में पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत नंबर वन

 Uttarakhand Board Result: 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, 10वीं में पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत नंबर वन

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। प्रियांशी रावत के 500 में से 500 नंबर आए हैं। यानी प्रियांशी रावत ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 12वीं की बात करें तो दो छात्र पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने टॉप किया है। दोनों ने 498 नंबर आए हैं।

10वीं के टॉपर: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पहला स्थान गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत का आया है। वहीं दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा हैं, जिनके 500 में से 498 अंक आए हैं। शिवम मलेथा की 99.60% अंक आए हैं। तीसरे नंबर पर गढ़वाल के आयुष रहे हैं। आयुष के 500 में 495 अंक आए हैं। प्रतिशत के हिसाब से आयुष के 99% अंक आए है। वहीं हाईस्कूल में इस बार कुल 89.14 छात्र पास हुए हैं। इस बार भी लड़िकयों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.54 और लड़कों का 85.59 रहा है।

12वीं के टॉपर: वहीं उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में दो छात्रों अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और हल्द्वानी की कंचन जोशी ने टॉप किया है। दोनों के 498 अंक आए हैं। रुद्रप्रयाग का अंशुल नेगी दूसरे नंबर पर हैं। अशुल नेगी ने 485 नंबर आए हैं। तीसरे नंबर ऋषिकेश हरीश चंद्र बिजलवान के 480 हैं। वहीं उत्तरकाशी के आयुष भी तीसरे नंबर पर हैं। आयुष के भी 480 नंबर आए हैं।

Khabri Bhula

Related post

2 Comments

  • priligy buy online usa We identified an immunosuppressive signaling circuit between the HSPC like blasts and cytotoxic lymphocytes in younger patients

  • buy priligy dapoxetine online A remarkable reduction in luciferase reporter activity was detected in 293T cells co transfected with miR 182 5p mimics and WT, but not with the mutant vector Figure 4F

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *